Our NGO is working with a clear mission to build a better and stronger society. We are planning several projects in the field of education, health, digital development, and social welfare. These future plans show our commitment to improving people’s lives and giving equal opportunities to everyone for growth and progress.


  1. शैक्षणिक विकास के लिए नर्सरी, प्राइमरी, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट विद्यालय, स्नातक-स्नातकोत्तर, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, प्राविधिक कलेजो, मेडिकल एवं मेडिकल से संबद्धित कलेजो की स्थापना करना तथा उसे संचालित करना।
  2. बालक / बालिकाओं के बौद्धिक विकास हेतु पुस्तकालय, वाचनालय, छात्रावास आदि का प्रबंध करके उन्हें मुफ्त धारा से जोड़ने का कार्य करना।
  3. समाज में शिक्षा के विकास हेतु विभिन्न प्रकार के शिक्षण-प्रशिक्षण संथाओं की स्थापना करना तथा संस्थान आफ कंप्यूटर साइंस एंड मैनेजमेंट (ICSM) के द्वारा कंप्यूटर, विजन और प्रबंधन में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने हेतु सटी प्रायस करना जिजसस समज में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा मिला सके तथा छात्रों के उद्यमी बनाया जा सके।
  4. विभिन्न संस्थाओं /विद्यालयों /महाविद्यालयों/ मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज /इंजीनियरिंग कॉलेज प्रतिष्ठानों का विशेषाधिकार प्राप्त करना तथा अपने विशेषाधिकार अन्य को प्रदान करना तथा विरासतों को संरक्षित एवं संवर्धित करना एवं करना।
  5. आईआईटी ,आईटीआई, डिप्लोमा फार्मेसी, नर्स ट्रेनिंग, टेक्नीशियन , फिजियोथैरेपिस्ट आदि प्रबंध संस्थानों, मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना एवं संचालन करना।
  6. समाज के लोगों के लिए हॉस्पिटल, नर्सिंग होम ,स्वास्थ्य केंद्र ,मेडिकल स्टोर ,जनरल स्टोर किराना की दुकान ,फोटो स्टेट। टाइपिंग ,कंपनी, फर्म इत्यादि की व्यवस्था करना।
  7. व्यक्ति विशेष अन्य समिति ट्रस्ट में संचालित विद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल डिप्लोमा हुआ इंजीनियरिंग कॉलेज को अपने ट्रस्ट के माध्यम से संचालित करना तथा उनका ट्रस्ट में समायोजित करना।
  8. बालक/ बालिकाओं के बहुमुखी विकास हेतु पुस्तकालय, वाचनालय ,छात्रावास आदि का प्रबंध करके मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करना।
  9. यूनिट बनाकर समाज में शिक्षा के विकास व बहुमुखी विकास हेतु विभिन्न प्रकार के शिक्षक-प्रशिक्षण की स्थापना ,संचालन तथा उसका संपादन करना।
  10. समाज में अध्ययन एवं कौशल विकास क निर्माण के माध्यम से सृजनात्मक एवं रचनात्मक क्षमता का विकास करने हेतु संस्थाओं की स्थापना करना।
  11. कंप्यूटर के शिक्षक-प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था करना तथा उसे संचालित करना।
  12. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पी एम के वी वाई ) के तहत देश के युवाओं को संगठित करके उनके कौशल को निखारना और योग्यता के मुताबिक उन्हें रोजगार देना तथा इस योजना के तहत ,युवाओं को उद्योग से जुड़े कौशल प्रशिक्षण देना , ताकि उन्हें बेहतर आजीविका मिल सके।
  13. समाज कल्याण विभाग, नावार्ड , परिवार कल्याण विभाग, पर्यावरण, मानव संसाधन मंत्रालय, एड्स पर कार्य करना।
  14. जनकल्याण हेतु विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन कर सकना तथा क्रियान्वयन कर सकना।
  15. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , टीका केंद्र चिकित्सालय, मेडिकल रिसर्च सेंटर, नर्सिंग, फार्मासिस्ट ट्रेनिंग, केन्द्रो का स्थापना एवं संचालन करना।
  16. एड्स के बारे में जन जागरण करने हेतु प्रचार-प्रसार कर सकना।
  17. स्वास्थ्य रक्षा हेतु योग आयुर्वेदिक औषधालयो की स्थापना एवं संचालन करना।
  18. जन कल्याण हेतु विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन कर सकना तथा क्रियान्वयन कर सकना।
  19. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, स्वास्थ्य शिक्षा का प्रचार प्रसार, परिवार नियोजन एवं परिवार पर कल्याण का प्रचार प्रसार करना तथा निशुल्क चिकित्सालयो , मेडिकल ,नर्सिंग कॉलेज से संबंधित शिक्षण -प्रशिक्षण केदो की स्थापना व संचालन करना, पुर्नवास केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रो ,नशा मुक्ति अभियान ,नशा उन्मूलन व नेत्र जाँच शिविरों का ऑपरेशन शिविरों का आयोजन व एंबुलेंस की व्यवस्था संबंधित विभाग से अनुमति लेकर करना।
  20. निर्धन असहाय लोगों को निशुल्क चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना व निशुल्क दवा वितरण , कोविद के प्रति लोगों को जागरूक करना व उनकी चिकित्सीय सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास करना।
  21. महिला सशक्तिकरण हेतु हर संभव प्रयास करना, महिलाओं के सर्वा गीण विकास हेतु निशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण, लघु ग्राम उद्योग की स्थापना करना एवं स्वयं सहायता समूह का गठन करना।
  22. बाल मजदूर को मजदूरी से छुटकारा दिलाना तथा उन्हें भी स्वावलम्बी बनाने के लिए शिक्षण की व्यवस्था कर एक समृद्ध समाज बनाने का प्रयास करना तथा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा उनकी हर संभव मदद करना।
  23. कृषि पैदावार को बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के शिविर, प्रदर्शनी, प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन तथा उच्च कोटि के बीजों का प्रदर्शन करना।
  24. बालिकाओ , युवतियों एवं महिलाओं के विकास एवं उत्थान के लिए सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, कताई व मॉडलिंग, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर , खिलौना बनाना, मेहंदी ,हाथ की कढ़ाई ,फ्लावर मेकिंग, गुलदस्ता डिजाइनिंग, जरदोजी, हैंडीक्राफ्ट, एप्लिक एवं पैच, मशीन से कढ़ाई ,ज्वेलरी मेकिंग ,फैब्रिक पेंटिंग, ग्लास पेंटिंग, सॉफ्ट टॉयज के निशुल्क शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।
  25. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्य करना तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना, सभी लोगों को पीने हेतु पानी की निशुल्क व्यवस्था जगह-जगह पर प्याहु लगाकर करना।
  26. समाज के विभिन्न वर्गों से निष्कासित तलाकशुदा ,वृद्धाश्रम, विधवा निराश्रित महिलाओं के लिए विद्यवा आश्रम ,नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वालंबन मिशन शक्ति अभियान, बालक-बालिकाओं का रख-रखाव एवं देख-रेख , निशुल्क शिक्षा प्रशिक्षण, प्रौढ़ शिक्षा, पुनर्वास की व्यवस्था संबंधित कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करना।
  27. राष्ट्रीय विकास एवं समाज सेवा कार्यक्रमों के संचालन में सहयोग देना, जैसे परिवार कल्याण, महिला शिक्षा, साक्षरता मिशन, विकलांग कल्याण, पोलियो अभियान, परिवार नियोजन, जनसंख्या नियंत्रण, प्रौढ़ शिक्षा , पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करना।
  28. केंद्र एवं राज्य कौशल विकास प्रशिक्षण, विश्व स्वास्थ्य संगठन ,डिजिटल इंडिया, यूनिसेफ द्वारा चलाई जा रही योजना का क्रियान्वयन करना तथा पंचायत राज प्रशिक्षण कार्यक्रमों को करने में सहयोग प्रदान करना।
  29. प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्वच्छ भारत , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जीवन बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,सुकन्या समृद्धि योजना, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, नमामि गंगे योजना स्मार्ट सिटी योजना श्रमयोग्य योजना मुद्रा बैंक योजना राशन वितरण योजना, कृषि जागरूकता योजना, विश्व योग दिवस, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,कृषि बीमा योजना, इंद्रधनुष ,सेफ्टी टैंक लगवाना ,गांव गांव शौचालय आदि कार्यक्रमों को करना तथा प्रचार-प्रसार करना।
  30. बेरोजगार शिक्षित एवं दिव्यांगों को आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाने के लिए निशुल्क शिक्षक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करना।
  31. जल संरक्षण, जल प्रदूषण ,गंगा प्रदूषण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा जल प्रदूषण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना तथा जल की व्यवस्था करना।
  32. विज्ञान, चिकित्सा एवं कृषि के क्षेत्र में शोध करना तथा चैरिटेबल स्वास्थ्य केन्द्रो की स्थापना एवं परिवार नियोजन, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु कल्याण हेतु कार्य करना।
  33. संस्था के माध्यम से पौधा रोपण करना ,पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना।
  34. बालक-बालिकाओं के लिए तकनीकी प्रबंधन, योग, कृषि व व्यावसायिक शिक्षा, ए एन एम ,जी एन एम का निशुल्क शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना व उसका संचालन करना।
  35. समाज कल्याण विभाग तथा केंद्रीय एवं राज्य समाज कल्याण सलाहकार बोर्ड, सिप्सा ,कपार्ट , नावार्ड , नरेगा , सिडवी , सूडा ,डूडा, खेल मंत्रालय , जिला ग्राम विकास अभिकरण, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्वास्थ विभाग, आंगनवाड़ी। बलवाड़ी द्वारा संचालित बाल एवं महिला कल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करना।
  36. प्राकृतिक आपदाओं जैसे अकाल ,तूफान, भूकंप ,बाढ़, आगजनी ,महामारी, कॉविड-19 आदि के समय पीड़ित जरूरतमंद लोगों को सहायता एवं राहत प्रदान करना तथा ऐसे कार्यों में लगी संस्थाओं को दान एवं अन्य सहायता प्रदान करना।
  37. कैशलेस इंडिया ,डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, किसान क्लब ,महिला उद्यमिता विकास परियोजना आदि के तहत कार्य करना तथा उनके कार्यों को लेकर संस्था के माध्यम से कराना।